अलीगढ़, नवम्बर 25 -- इगलास। कस्बा के न्यू शिवदान नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस से निराश होकर कोर्ट में बाद दायर किया है कि उसकी पुत्रवधु और उसके माता पिता व दो अन्य ने 20 अगस्त को उनके घेर में आकर उसके और पत्नी के साथ मारपीट की। बाद में घर से नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। इगलास पुलिस और एसएसपी को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कोर्ट ने वाद स्वीकार कर लिया है। वेदप्रकाश सारस्वत पुत्र मुरारीलाल ने दायर वाद में कहा है कि उसके बेटे विपिन की शादी कामिनी पुत्री रमेश चंद्र सारस्वत निवासी मंशा टीला, पानी खेड़ा, सौंख रोड मथुरा के साथ 4 दिसंबर 2022 को हुई थी। आरोप है कि मां के बहकाने में आकर कामिनी अक्सर मायके चली जाती थी। 8 माह पूर्व उसके माता पिता चुपचाप कामिनी को अपने साथ ले गए। तभी से वह मायके में रह रही थी। बेटा कई बार बुलाने...