काशीपुर, मई 9 -- बाजपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर पट्टी निवासी महिला ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर अपनी बहू पर बिना तलाक के दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया है। सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी दानवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र का विवाह एक गांव की निवासी युवती से हुआ था। महिला ने बताया कि विवाह के दो वर्ष के बाद उसकी पुत्रवधू बिना बताए घर से चली गई। पुत्रवधू की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। वहीं महिला ने अपनी पुत्रवधू और उसके पिता और अन्य परिजनों पर बीते कुछ दिन पूर्व बाजपुर में हुए सामूहिक विवाह में अपनी पुत्री का दूसरा विवाह किसी अन्य से करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुत्रवधू ने उसके पुत्र से अभी तलाक भी नहीं लिया है और बिना तलाक के दूसरा विवाह किया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कार्रवाई का भरोसा दिया है...