पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। घर में घुसकर विवाहिता का हाथ पकड़ लिया। विवाहिता के शोर मचाने पर जब उसके ससुर बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके बायें हाथ में लगी। गजरौला पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम गजरौला खुर्द निवासी एक ग्रामीण ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि दो मई को सुबह साढ़े 11 बजे थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम लुकाई निवासी राजू सिंह उसके घर में घुस आया। आरोपी ने उसकी पुत्रवधु का हाथ पकड़ लिया। इस पर उसकी पुत्रवधू ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके बायें हाथ में लगी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देता हु...