आगरा, दिसम्बर 30 -- तीर्थ नगरी सोरों में मंगलवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष में पंचकोसीय परिक्रमा आयोजित हुई। हरपदी गंगा में स्नान, गंगा की परिक्रमा, वराह भगवान के पूजन के बाद परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं को फलाहार, प्रसादी वितरित की गई। ब्राह्मण कल्याण सभा एवं शूकर क्षेत्र समाज सेवा समिति के तत्वावधान में पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष में मंगलवार को परिक्रमा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु हरपदी गंगा किनारे जुटना एकत्रित हो गए। करीब साढ़े नौ बजे एक साथ श्रद्धालुओं ने हरपदी गंगा में स्नान किया। भगवान वराह का पूजन करने के बाद गंगाजी की परिक्रमा की। इसके बाद पंचकोसीय परिक्रमा के लिए चल दिए। परिक्रमा मार्ग में रामदर्शन महेरे, नीरज तिवारी, पूरन श्रीवास्तव मुस्कान, ओमप्रकाश मौर्य, आकाश महेरे,...