रांची, दिसम्बर 31 -- रांची। वरीय संवाददाता हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को पौष शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी पर मंदिर में भक्तों ने विशेष रूप से पूजा अर्चना की। सुबह मंगला आरती में नियमित दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के अलावा ग्यारस में आने वाले श्याम भक्तों की भीड़ थी। बाबा श्याम का अनुपम दिव्य भव्य श्रृंगार किया गया। श्री श्याम मंदिर हरमू रोड की सभी पूजन अनुष्ठान विधि विधान से खाटूधाम की परंपरा अनुसार किए गए। 12.15 बजे विश्राम आरती के बाद 12.30 बजे के उपरांत मंदिर के पट लगा दिए गए। संध्या 4.30 बजे जब मंदिर के पट खुले तो मंदिर में मौजूद काफी संख्या भक्त दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे। एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ। मंडल के उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां ने अपने परिवार के साथ बाबा श्याम की अखंड ज...