साहिबगंज, अगस्त 6 -- साहिबगंज। पुत्रदा एकादशी यानि सावन शुक्ल एकादशी के मौके पर श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंगलवार को निसान शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण कराया गया। शहर के चौक बाजार स्थित डाकीनाथ मंदिर के पास से निसान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा महात्मा चौक, बघवा कुंआ, राजस्थान स्कूल मोड़, महाजनपट्टी होते हुए पुरूषोतम गली स्थित श्री श्याम मंदिर में जाकर संपन्न हुई। निसान यात्रा में शामिल महिला व पुरूष खाटू श्रीश्याम का जयकारा करते हाथ में ध्वजा लिये चल रहे थे। निसान यात्रा के समापन के बाद श्री श्याम मंदिर में पुरोहित सोनू पांडे ने एकादशी का पूजन कराया और खाटू श्याम बाबा को कई प्रकार का भोग लगाकर आरती की। इसके बाद भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया गया। निशान शोभा यात्रा में बबीता, सुरेखा, अनिता, सीमा शर्मा, श्वेता चौधरी, बबीता केजरीवाल...