रांची, अगस्त 5 -- रांची। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रावण शुक्ल पक्ष, पुत्रदा एकादशी पर भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धा के साथ भक्तों ने सुबह से लेकर अपराह्न काल तक मंदिर में भगवान की पूजा की। इससे पूर्व भगवान का विश्वरूप दर्शन हुआ। आरती के बाद नैवेद्य अर्पण किए गए। अनुष्ठान में सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य, नारायण दास व भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...