धनबाद, अगस्त 6 -- झरिया, प्रतिनिधि। पवित्र सावन माह की पुत्रदा एकादशी पर मंगलवार को झरिया श्याममय हो गया। झरिया, धनबाद हीरापुर, करकेन्द, कतरास के श्याम भक्तों की टोली निसान लेकर पैदल झरिया पहुंचे। जय श्रीश्याम, जय श्रीश्याम, खाटू नरेश की जय, सांवले सरकार के जयकारे से झरिया गूंजती रही। नगर भ्रमण कर श्याम भक्त झरिया धाम पहुंचकर बारी-बारी से बाबा के चरण में निसान अर्पण किया। इसके पूर्व मंदिर परिसर में पंडित कैलाश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर तरुण अग्रवाल पत्नी सुनीता अग्रवाल संग बैठे थे। इसके बाद गाजे-बाजे व फूल मालाओें ने सुशोभित बाबा के भव्य दरवार के साथ निसान शोभा यात्रा निकली, जो नगर भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंची। यहां पर पंडित कैलाश पाण्डेय ने निसान अर्पित कराया। श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर कमेट...