मुरादाबाद, अगस्त 5 -- गायत्री परिवार शाखा बिलारी की ओर से सोमवार को पुत्रदा एकादशी पर्व पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि पुत्रदा एकादशी व्रत हिंदू पर्व है, जो मुख्य रूप से संतान की प्राप्ति की कामना के लिए किया जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित यह एकादशी वर्ष में दो बार आती है। इस व्रत को मुख्य रूप से निसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने और व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है तथा जीवन में सुख समृद्धि आती है। कहा कि यह व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम और सद्भाव को बढ़ाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आदित्य राघव, अभी, समर, दक्ष, सजल, निष्ठा, कन्नू, श्रीमती रुचि राघव आदि सहित अनेकों श्रद्...