बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- पुत्रदा एकादशी कल, संतान सुख और पुत्र की दीर्घायु के लिए रखेंगे व्रत धर्मग्रंथों के अनुसार पुत्रदा एकादशी वर्ष में दो बार सावन और पौष मास में लोग करेंगे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना पावापुरी, निज संवाददाता। हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस वर्ष यह पावन व्रत मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन विशेष रूप से व्रत रखने वाली महिलाएं संतान प्राप्ति, पुत्र की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। पंडित कृष्णदेव पांडेय ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत अत्यंत फलदायी माना गया है। कहा जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से नि:संतान दंपतियों को संतान सुख प्राप्त होता है तथा जिनके पुत्र हैं, उन्हें...