कोडरमा, अगस्त 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती पारहो पंचायत के पुतो नदी पर पुल का निर्माण पूरा होने से वर्षों की कठिनाई समाप्त हो गई है। अब गांव का संपर्क आसपास के बाजारों, स्कूलों और अस्पतालों से सुगम हो गया है। बरसात में टापू बन जाने वाले इस क्षेत्र में अब हर मौसम में सुरक्षित आवागमन संभव हो गया है। पुल बनने से बच्चों के लिए सुरक्षित स्कूल पहुंचना और मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाना आसान हो गया है। पहले पुतो गांव के लोगों को नदी पार करने के लिए पैदल पानी में उतरना पड़ता था। बरसात के दिनों में नदी उफान पर रहती थी और यह गांव पूरी तरह टापू बन जाता था। ग्रामीणों के लिए हर मौसम में सुरक्षित आवागमन संभव हो गया है।बच्चों को बिना जोखिम के स्कूल जाने का रास्ता मिल गया है। स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी अब तेज और आसान होगी, जिससे ...