घाटशिला, अगस्त 20 -- गालूडीह। घाटशिला विधानसभा अंतर्गत गालूडीह टोल प्लाजा पर पुतुरु संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी।बता दे कि 6 वर्ष पहले एनएचआई द्वारा यहां एक टोल प्लाजा बनाया गया। जिसके आड़ में व्यावसायिक गतिविधि के लिए 21 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पेपर में निकला गया। जिसके लिए ना तो ग्राम सभा सहमति जरुरी समझी गई ना ही ग्रामीणों की मांगे । इसके बाद ग्रामीणों और किसानों ने मिलकर अपनी जमीन न देने के लिए आज संघर्ष करना शुरू किया।जिसके लिए कई तरह के धरने से लेकर कई तरह के उग्र आंदोलन के साथ-साथ टोल प्लाजा को बंद भी कर दिया गया था। उसके बाद यह मामला विधायक घाटशिला रामदास सोरेन को भी इस मामले से अवगत कराया गया । घाटशिला विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन इस मामले में पूर्ण रूप से...