नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Putin visit to India: रूस के राष्ट्रपति पुतिन अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा के लिए इन दिनों दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। कल शाम को पालम एयरपोर्ट पर जब उनका विमान उतरा, उनका स्वागत करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खड़े हुए थे। दोनों नेताओं ने दो दोस्तों की तरफ एक-दूसरे का अभिवादन गले लगकर किया। रूसी राष्ट्रपति की यह यात्रा वैश्विक राजनीति के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण है। अमेरिका के दबाव के बाद भी भारत लगातार रूस के साथ अपने संबंध मजबूत कर रहा है। इस यात्रा के दौरान भी दोनों देशों के बीच में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, पीएम मोदी द्वारा पुतिन का स्वागत करने की चर्चा भी जोरों पर है। भारत आए किसी राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट जाकर करे ऐसा पिछले 1...