नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति कड़ा रुख अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे बुडापेस्ट में होने वाले आगामी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने को तैयार हैं। एनबीसी न्यूज बात करते हुए जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि ट्रंप को पुतिन पर उतना ही या उससे अधिक दबाव बनाना चाहिए, जितना उन्होंने हाल ही में हमास के साथ युद्धविराम कराने में सफलता हासिल करने के दौरान डाला था। जेलेंस्की ने पुतिन की तुलना हमास से की,और कहा कि पुतिन भी वैसा ही है लेकिन हमास से कहीं अधिक ताकतवर। इसलिए, अतिरिक्त दबाव की जरूरत है। उन्होंने रूस की विशाल सेना, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और युद्ध के भयावह पैमाने का हवाला दिया। जेलेंस्की को उम्मीद है कि इ...