नई दिल्ली, अगस्त 7 -- जनवरी महीने में दूसरी बार सत्ता में लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन-रूस युद्ध रुकवाने के प्रयास में लगे हैं। सात महीने में कम से कम सात बार दोनों देशों से वार्ता कर चुके हैं, रूस को टैरिफ लगाने की धमकी तक दे चुके हैं। रूस को दी अमेरिका की मोहलत 8 अगस्त को खत्म हो रही है। क्रेमलिन ने दावा किया है कि ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में मुलाकात होने वाली है। इस बीच खबर है कि ट्रंप ने पुतिन के सामने शर्त रखी है कि वे तभी मुलाकात को राजी होंगे, जब तक पुतिन यूक्रेन प्रेजिडेंट वोलोदोमिर जेलेंस्की से नहीं मिल लेते। न्यूयॉर्क पोस्ट ने वाइट हाउस के अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा, ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे पुतिन से तभी मिलेंगे, जब पुतिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात...