नई दिल्ली, मार्च 3 -- यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मदद कर रहे यूरोपीय देशों पर अमेरिकी देशों ने तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि हमें पुतिन पर ध्यान देने से ज्यादा जरूरी यह है कि हम अपने देश के अंदर असली समस्याओं पर ध्यान दें ताकि हमारी हालात यूरोप जैसी न हो। ट्रंप का यह तंज ऐसे समय में आया है जब कल ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने अरबों डॉलर के साथ यूक्रेन की मदद करने का ऐलान किया। उनके इस फैसले में कई अन्य यूरोपीय देश भी शामिल थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर यूरोपीय देशों को लेकर अपनी भड़ास निकाली। ट्रंप ने लिखा," हमें पुतिन के बारे में कम सोचना चाहिए। इसकी जगह हमें अपने देश में आ रहे अवैध प्रवासियों, बलात्कारी गैंग्स, ड्रग्स माफियाओं, हत्यारों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए...