नई दिल्ली, जुलाई 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए आखिरी मोहलत दी है। इस दौरान ट्रंप ने पुतिन के लिए नई डेडलाइन भी सेट कर दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह अब पुतिन को 50 दिन का वक्त नहीं देंगे और रूस के पास यूक्रेन पर हमलों को रोकने के लिए महज 10 से 12 दिन का समय है। ट्रंप ने कहा है कि वह पुतिन से बेहद निराश हो चुके हैं और उनसे बातचीत नहीं करना चाहते। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को स्कॉटलैंड में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैंने पुतिन से बहुत बात की है। कई बार हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही थी। मुझे जैसे ही लगता था कि मामला सुलझा गया है, तभी राष्ट्रपति पुतिन किसी शहर में रॉकेट दागना शुरू कर देते हैं और किसी नर्सिंग होम या किसी और जगह पर लोगों को मार देते हैं।" ट्रंप ने आगे कहा कि वे पुतिन से बेहद ...