नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम के प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में बातचीत हुई है। इस दौरान पुतिन ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई अपनी बैठक का आकलन प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा किया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पुतिन ने सोमवार को मोदी को फोन किया और अपनी मुलाकात का विवरण साझा किया। बातचीत में मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के स्पष्ट रुख को दोहराया और सभी प्रयासों में भारत के समर्थन की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा की और भारत-रूस की विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई। इसके अलावा, दोनों नेताओं ने निरंतर संपर्क...