नई दिल्ली, मई 29 -- रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म करने की उम्मीद एक बार फिर धुंधली पड़ती नजर आ रही है। तुर्किए के इस्तांबुल शहर में होने वाली दूसरी संभावित शांति वार्ता को लेकर रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोव ने कहा, "हम अब इंतजार कर रहे हैं कि यूक्रेन शांति वार्ता में हिस्सा लेगा या नहीं।" यूक्रेन की सरकार ने शांति वार्ता से पहले मास्को से युद्धविराम के मसले पर औपचारिक प्रस्ताव भेजने की मांग की है। वहीं, रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु ने गुरुवार सुबह ही दूसरी दौर की बातचीत की संभावना जताई थी। लेकिन कुछ ही घंटों में पेस्कोव के बयान से स्थिति फिर अनि...