नई दिल्ली, फरवरी 16 -- रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। पुतिन संग ट्रंप की वार्ता के बाद यूक्रेन राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की को चिंता सताने लगी है कि युद्ध के इतने साल झेलने के बाद कुछ गलत होने वाला है। उन्होंने पुतिन पर यूक्रेन वॉर में खुद को विजेता दिखाने की की झूठी कोशिश का आरोप लगाया है। साथ ही मांग की कि ट्रंप को अपने विशेष दूत कीथ केलॉग को तुरंत यूक्रेन भेजना चाहिए ताकि वो जमीनी हकीकत देखें। जेलेंस्की ने पुतिन के यूक्रेन युद्ध के समाधान पर उनकी रणनीतियों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा कि पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत में खुद को विजेता के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यूक्रेन को इन वार्ताओं से बाहर...