वाशिंगटन।, अगस्त 28 -- अमेरिका ने भारत पर 50% का जो नया टैरिफ लगाया है, जो बुधवार से प्रभावी हो गया है। यह कदम भारत द्वारा पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूस से रियायती दरों पर कच्चे तेल की खरीद जारी रखने के जवाब में उठाया गया है। इसी बीच व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने यूक्रेन संघर्ष को "मोदी का युद्ध" करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि भारत द्वारा रियायती रूसी तेल की खरीद ने मॉस्को की आक्रामकता को बढ़ावा दिया है और अमेरिकी करदाताओं पर बोझ डाला है। नवारो ने यह भी कहा कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देता है, तो उसे अमेरिकी टैरिफ में 25% की कमी मिल सकती है। ब्लूमबर्ग टेलीविजन के 'बैलेंस ऑफ पावर' कार्यक्रम को दिए एक साक्षात्कार में पीटर नवारो ने कहा कि यूक्रेन में शांति का रास्ता कुछ हद तक भारत से होकर जाता है। जब उनसे पूछा गया कि...