बुडापेस्ट, अक्टूबर 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बुडापेस्ट में प्रस्तावित शांति वार्ताओं ने वैश्विक कूटनीति को नया मोड़ दे दिया है। लेकिन इसकी पृष्ठभूमि में एक चौंकाने वाली साजिश की आशंका जताई जा रही है: क्या ट्रंप पुतिन को यूरोपीय संघ (ईयू) के क्षेत्र में लाकर अंतरराष्ट्रीय अपराधी न्यायालय (आईसीसी) के गिरफ्तारी वारंट के जाल में फंसा रहे हैं? हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट को मेजबान चुने जाने से यह सवाल और तेज हो गया है, जहां आईसीसी नियमों के तहत पुतिन की गिरफ्तारी संभव है, लेकिन हंगरी की नीतियां इसे जटिल बना रही हैं।फोन कॉल से बुडापेस्ट तक: शांति वार्ताओं का सफर 16 अक्टूबर को ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई "महत्वपूर्ण" बातचीत ने इन वार्ताओं को जन्म दिया।...