नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते दिनों रूस को बड़ी धमकी दे चुके हैं। इस बीच ऐसी खबरें आई है कि ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर विचार कर रहे हैं ताकि यूक्रेन रूस के अंदर घुसकर तबाही मचाए। वहीं दूसरी तरफ असम पहुंचे राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हिमंत शर्मा जल्द ही जेल जाएंगे और सीएम को प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं बचा पाएंगे।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: ईरान जैसा ही पुतिन को सबक सिखाना चाह रहे ट्रंप, बंकर बस्टर हमले माफिक प्लान क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या कह दें या कब किस बात पर यू-टर्न ले लें, किसी को नहीं पता। अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने यूक्रेन को मॉस्को पर हमला करने को नहीं कहा है। उन्हो...