पेरिस, फरवरी 21 -- जैसे-जैसे अमेरिका और रूस के बीच फासले कम होते जा रहे हैं, यूरोपीय देशों में हलचल बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन से सीधी बातचीत कर यूक्रेन जंग को लेकर अलग खिचड़ी पका रहे हैं। वहीं ट्रंप ने जेलेंस्की को खुलेआम तानाशाह कहकर भी सबको अचंभित कर दिया। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप पुतिन के सामने कमजोर नहीं पड़ना चाहिए। मैक्रों ने कहा है कि ट्रंप का पुतिन के सामने मजबूत बने रहना अमेरिकियों और यूरोपीय लोगों के साझा हित में है। वाइट हाउस के मुताबिक मैक्रों सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वॉशिंगटन पहुंचेंगे।इससे पहले गुरुवार को सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सत्र में मैक्रों ने कहा कि वह ट्रंप से मुलाकात कर उन्हें समझाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं उ...