मॉस्को, मई 4 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मई की विजय दिवस पर तीन दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे सीधे-सीधे 'नाटक' करार दिया और खारिज कर दिया। उनका आरोप है कि ये शांति नहीं, एक रणनीतिक धोखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका से डील और राजनीतिक समर्थन मिलने के बाद यूक्रेन ताव में है और खुले तौर पर रूस के खिलाफ आक्रामक कदम उठा रहा है। इस आशय को बल इसलिए भी मिलता है, क्योंकि अमेरिका से खनीज डील के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन ने रूस पर एयर स्ट्राइक की थी। जेलेंस्की का साफ़ कहना है - "हम दिखावे की शांति में यकीन नहीं रखते, हमें चाहिए ठोस समाधान।"9 मई की तैयारी या साजिश? रूस ने अपनी ऐतिहासिक विक्ट्री डे के मौके पर 8 से 10 मई तक 72 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की, लेकिन अमेरिका और यूक्र...