माॅस्को, अगस्त 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, थोड़ी देर बाद वाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे और क्षेत्र में शांति स्थापना के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दूत किरिल दिमित्रिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप यूक्रेन संघर्ष के वास्तविक समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहे हैं।डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के सीईओ किरिल दिमित्रिव ने ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप और उनकी टीम संघर्ष के वास्तविक समाधान के लिए काम कर रही है। बता दें कि ट्रंप ने अपनी पोस्ट में सोमवार को यूरोपीय नेताओं के साथ होने वाल...