नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्टेट डिनर ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इस भोज में न्योता मिला था, जबकि पार्टी के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को आमंत्रित नहीं किया गया। इस 'चुनिंदा निमंत्रण' पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर परंपराओं को तोड़ने का आरोप लगाते हुए भड़ास निकाली, वहीं भाजपा ने थरूर के फैसले का समर्थन करते हुए कांग्रेस की आपत्तियों पर सवाल उठाए हैं।खेमे में तीखी प्रतिक्रिया पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस भोज में शामिल होने के फैसले को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि 'हम होते तो अंतरात्मा की आवाज' सुनते।' उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पार...