नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के उस दावे को झुठला दिया है जिसमें यह कहा गया था कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर अटैक कर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि ऐसा कुछ हुआ था। वहीं इस सवाल पर कि ट्रंप ने तब इस कथित हमले को लेकर निराशा जताई थी, ट्रंप ने कहा कि उस वक्त किसी को नहीं पता था कि क्या हुआ है। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि यूक्रेन ने पिछले हफ्ते ड्रोन हमले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर को निशाना नहीं बनाया था। ट्रंप ने कहा कि पुतिन के घर के पास कुछ हुआ था लेकिन अमेरिकी अधिकारियों को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह पता चले कि रूसी रा...