नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Russia Ukraine War: रूस ने बीते सोमवार को यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हमला करने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी। रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने मॉस्को में स्थित पुतिन के आवास पर ताबड़तोड़ 91 ड्रोनों से हमला किया। हालांकि अब एक रिपोर्ट में कहा किया गया है कि अमेरिका को इस हमले का कोई सबूत नहीं मिला। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों को पुतिन या उनके किसी भी घर को निशाना बनाए जाने का कोई निशान नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक CIA ने रूसी दावों की पुष्टि करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें पुतिन या उनके किसी घर को निशाना बनाने का कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने खुफिया जानकारी का विश्लेषण किया था, लेकिन उन्हें पुतिन के जान को क...