वाशिंगटन, अगस्त 1 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका "उपयुक्त क्षेत्रों" में परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बियां तैनात करेगा। यह प्रतिक्रिया रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की "उकसाने वाली" टिप्पणियों के बाद सामने आई है। मेदवेदेव को रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है। ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए कहा, "रूस की सुरक्षा परिषद के मौजूदा उपाध्यक्ष व रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बेहद भड़काऊ बयानों के आधार पर, मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, ताकि ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयानबाजी ज्यादा न हों। शब्द बहुत महत्व...