मॉस्को, अगस्त 20 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पहले व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की को बात कर लेनी चाहिए। दोनों नेताओं को आपस में बैठकर बात करनी चाहिए और फिर जरूरी लगेगा तो अगली मीटिंग में वह भी दोनों नेताओं के साथ बैठेंगे। इस तरह ट्रंप ने प्रस्ताव दिया है कि त्रिपक्षीय वार्ता से पहले एक बार पुतिन और जेलेंस्की को मीटिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीजफायर पर सहमति बनाने से पहले ही दोनों देशों को वार्ता कर लेनी चाहिए ताकि वे अपने मुद्दों को रख सकें। दरअसल यूरोप के नेताओं ने भी जेलेंस्की के साथ जब ट्रंप से मीटिंग की थी तो ऐसा ही सुझाव रखा था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरी व्लादिमीर पुतिन के साथ शानदार मीटिंग रही है। इसके अलावा जेलेंस्की के साथ भी काफी अच्छी बैठक रही। अब मैं समझता हूं कि यह बेहतर होग...