रुद्रपुर, अगस्त 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेट्रोपॉलिस सोसाइटी में पुताई का काम रहा मजदूर पांचवीं मंजिल से गिर गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। आरोप है कि मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, दिनेशपुर निवासी धीरज सरदार बुधवार को मेट्रोपॉलिस सोसाइटी के सी-11 ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर झूला लगाकर पुताई का काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे जा गिरा। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद सोसाइटी प्रबंधन और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में मेंटिनेंस शुल्...