फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव शंकरपुर में पुताई करते समय गिरकर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। शंकरपुर निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र नवल सिंह पुताई का काम करता था। वह 30 अक्टूबर को वह गांव के ही एक युवक के यहां पुताई कर रहा था। उसी दौरान वह गिरकर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दशा नाजुक देख आगरा रेफर पर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। शव को देख सभी परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मनीराम पर नसैनी से गिराने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो...