पीलीभीत, सितम्बर 19 -- जहानाबाद। विगत 40 वर्षों से नगर में आयोजित होने वाली रामलीला में विभिन्न प्रकार के पुतला बनाने वाले 85 वर्षीय नत्थू लाल मौर्य की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई है। वह जहानाबाद कस्बे के ही निवासी थे। उनकी मौत के बाद कस्बे के लोगों ने शोक जताया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कश्यप ने भी उनके परिजनों से बातचीत कर शोक व्यक्त किया है। नत्थूलाल मौर्य पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने पुतला बनाने की कला जहानाबाद निवासी स्वर्गीय मोहम्मद अली खान आतिश बाज से सीखी थी। पहले वह उन्हीं के साथ पुतला बनाते थे लेकिन पिछे 40 सालों से वह खुद रामलीला मंचन के दौरान पुतला बनाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...