दरभंगा, अगस्त 31 -- तारडीह। प्रखण्ड के पुतई मध्य विद्यालय में शनिवार को छिपकिली गिर जाने से जहरीले बने मध्याह्न भोजन खाने से स्कूल के दर्जनों बच्चे कै-दस्त व उल्टी के शिकार हो गए। स्कूली बच्चों ने एमडीएम में छिपकली देखने की बात जैसे ही कही, कई शिक्षकों एवं रसोईयों ने बच्चों को डांटते हुए चुप रहने की बात कही। कई बच्चों से लप्पड़-थप्पड़ एवं करछुल से मारपीट का भी आरोप है। उधर, इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। बच्चों की हालत देखते ही उनके होश उड़ गये। इसके बाद अभिभावकों ने वहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर बीडीओ प्रीति कुमारी एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य टीम लेकर विद्यालय पहुंची और बच्चों का इलाज शुरू कराया। इलाज के बाद 90 प्रतिशत बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ, जबकि 10 प्रतिशत बच्चे अभी भी कै-दस्त व उल्टी के ...