कटिहार, फरवरी 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि सर्वोदय आश्रम गांधी घर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों के द्वारा पूज्य बापू के कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर उनके ग्राम स्वराज के मूल मंत्र को धरातल पर उतारकर ही एक नए समाज का निर्माण संभव हो पाएगा। गांधी घर के संरक्षक सह पूर्व सांसद नरेश यादव ने बताया कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या के पश्चात देश के विभिन्न नदियों के संगम स्थलों के साथ 12 फरवरी 1948 को गांधीजी का अस्थि भस्म सर्वोदयी नेता वैद्यनाथ चौधरी के नेतृत्व में कुरसेला के कोसी गंगा के त्रिमुहानी संगम पर प्रभावित किया गया था। तब से ह...