एटा, जुलाई 16 -- राम बाल भारती इंटर कॉलेज के खेल के मैदान पर आर्ष गुरुकुल के पूर्व डायरेक्टर देवराज शास्त्री की तीसरी बरसी कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्ष गुरुकुल से जुड़ी यादों के बारे में बताया गया। आर्ष गुरुकुल के वाइस चांसलर डॉक्टर बाग़ीश शर्मा ने उनकी ओर से समाज में किए गए योगदान बारे में बताया। कासगंज के डॉक्टर लायक अली को संस्था की ओर से निशुल्क शादियां कराने पर सम्मानित किया गया। सेंट पाल स्कूल के डायरेक्टर राजीव दास, सैफई मेडिकल के वीसी डॉक्टर रमा कांत यादव, बीडी गोयल, महेश सोलंकी आदि को भी उनके क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक मेधाव्रत शास्री प्रदीप शास्त्री ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक डेविड, पूर्व सांसद कैलाश यादव, सपा जिलाध्यक्ष परवेज़ जुबैरी, डॉक्टर ...