एटा, अक्टूबर 10 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में पैदा होता है। जीवन भर गरीब मजदूर किसान और मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ी। वर्ष 1990 में उन्होंने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाया था। जमीन से जुड़ा होने के कारण उन्हें धरती पुत्र भी कहा जाता था। विनोद यादव, अनिल प्रमुख, जसवीर सिंह, सुखविंद्र छोटू, हिमालय सिंह आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति की ओर से किया गया। जमशेद आलम, जसवीर सिंह, प्रदीप यादव, रविन्द्र सिंह, आकाश यादव एडवोकेट, नेमसिंह, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे। प...