प्रयागराज, मार्च 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाताउमेश पाल की सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र सिंह के शहादत की पहली पुण्य तिथि पर शुक्रवार को उसके घर में प्रतिमा लगाकर श्रद्धांजलि दी गई। उसकी मां अरुणा सिंह ने शहीद बेटे की प्रतिमा का अनावरण कर दिया। इस दौरान न केवल परिजनों बल्कि ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। कोई वीआईपी वहां नहीं पहुंचा था। प्रयागराज के पुलिसकर्मियों ने भी उनकी शहादत को याद करके अपनी डीपी और स्टेटस में प्रतिमा की तस्वीर लगाई। पांच गोली और उसके बाद बम से हमला रायबरेली निवासी राघवेंद्र सिंह की प्रयागराज में तैनाती थी। उनकी ड्यूटी उमेश पाल की सुरक्षा में लगी थी। 24 फरवरी 2023 को वह अपने साथी सिपाही संदीप निषाद के साथ उमेश पाल की गाड़ी में बैठकर सुलेमसराय पहुंचे। राघवेंद्र के गाड़ी से उतरते ही उमेश पाल भी बाहर निकल गए। सिपाही स...