आरा, नवम्बर 11 -- तरारी, संवाद सूत्र। प्रखंड परिसर में प्रथम प्रमुख ज्वाला प्रसाद सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर साधु सिंह ने कहा कि स्व. ज्वाला बाबू प्रखंड सहित जिले के किसानों व मजदूरों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने दर्जनों मजदूरों को सिचांई विभाग में मौसमी मेठ की नौकरी दिलाई थी। साथ ही किसानों के अनुरोध पर अथक प्रयास कर सिचांई के लिए कई छोटी नहर व करहा की खुदाई कराई। मौके पर अनुनय सिंह, प्रेम शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, जयराम सिंह, दिनेश सिंह, अशोक पासवान, सुरेंद्र पासवान, वीरेंद्र सिंह, दयानिधि सिंह, रमाशंकर सिंह, शिवाजी सिंह सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...