आरा, फरवरी 12 -- शाहपुर,एक संवाददाता। स्थानीय हरिनारायण प्लस टू स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्व. विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्य तिथि समारोह आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार,पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पुत्र राकेश विशेश्वर ओझा, पूर्व बिधायक संजय टाइगर व भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी ने स्व .विशेश्वर ओझा के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। मौके पर मंत्री डा प्रेम कुमार ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लें। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के हित के लिए कई स्वालंबी योजना चला रही है। इसका फायदा सीधे किसानों को मिल रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में द...