आजमगढ़, जुलाई 13 -- दीदारगंज। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री स्व. मिठाई लाल यादव की 12वीं पुण्य तिथि रविवार को उनके पैतृक निवास फूलपुर तहसील के तिघरा गांव में सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। संगठन के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह एवं महामंत्री के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान जनता इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विरेंद्र कुमार यादव, डॉ .पृथ्वीराज सिंह, डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश यादव, रामफेर यादव, विजय यादव, संदीप यादव , रविंद्र यादव, राम अवध यादव, अरुण कुमार , वैभव यादव, विशाल लोग उपस्थित रहे। अंत में स्व. मिठाई लाल यादव के छोटे बेटे डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त ...