जौनपुर, अगस्त 3 -- खुटहन। शहाबुद्दीनपुर उसरौली गांव में निवासी और पूर्व प्रधानाचार्य स्व. इंदिरा पति पांडेय की दूसरी पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक आवास पर मनाई गयी। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. पांडेय शिक्षाविद और आदर्श शिक्षक रहे। कॉलेज से कार्यमुक्त होने के बाद भी वे समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए निरंतर जुटे रहे। इस मौके पर अनिल पांडेय मुन्ना, चंद्रेश कुमार पांडेय, अखिलेश पांडेय, संगम पांडेय, नीलेश, कमलेश, राजू सिंह, हर्ष, अर्पित, त्रिभुवन पति तिवारी, लालमणि पांडेय, राधेश्याम उपाध्याय, सुभाष पांडेय, रुद्र मणि मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...