मथुरा, दिसम्बर 7 -- मथुरा। डॉ. अम्बेडकर सामाजिक अधिकार मंच ने शनिवार को डीग गेट स्मारक पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 69वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया। यहां वक्ताओं ने उनके विचार, संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान एवं सामाजिक समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि उनका जीवन हमें निरंतर शिक्षा, संगठन एवं संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। मंच उनके मिशन व विचारों को समाज के अंत तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं। यहां सबने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. बीआर अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह कर्दम ने आभार जताकर कहा कि समिति स उनके दिखाए मार्ग पर कार्य करेगी। इस दौरान त्रिलोकी नाथ कर्दम, डॉ. लाखन सिंह, ज्ञान प्रकाश, राजेंद्र सिंह, मानस...