रिषिकेष, जुलाई 25 -- तीर्थनगरी में टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किए। जिनमें स्व. श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनकी शहादत और उनके कार्यों को याद किया। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्व. श्रीदेव सुमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन एक लेखक, पत्रकार और जननायक ही नहीं, बल्कि टिहरी की ऐतिहासिक क्रांति के भी महानायक थे। उन्होंने मात्र 14 वर्ष की किशोरावस्था में नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेकर साबित कर दिया था कि उनके अंदर देश प्रेम की भावना किस हद तक भरी हुई थी। इसके कारण उन्हें 14 दिन जेल रखा गया था। श्री देव सुमन ने बहुत छोटी उम्र में श्रीन...