मेरठ, अगस्त 17 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को दुष्यंत कुमार विमर्श वाटिका में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देना था, बल्कि अटल बिहारी के आदर्शों और पर्यावरण के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को स्मरण करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमेशा पर्यावरण, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी मुख्य पौधारोपक के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। विवेक रस्तोगी ने कहा कि अटल बिहारी ...