मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना में बिश्नोई समाज की ओर से शुक्रवार को बिश्नोई मंदिर में सात दिवसीय श्री हरि कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व यहां पर सामूहिक रूप से हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके उपरांत श्री हरि कथा में हरिद्वार से आए हुए कथावाचक अमृतानंद महाराज ने कथा का शुभारंभ किया। कथावाचक ने प्रवचन में बताया कि मनुष्य कितना भी धनी क्यों ना हो, यदि वह अपने धन के माध्यम से पुण्य खरीदना चाहे तब वह पुण्य को खरीद नहीं सकता। पुण्य कमाया जाता है और पुण्य कमाने के लिए धर्म के रास्ते पर चलना अनिवार्य है। मनुष्य की मृत्यु के उपरांत कोई दौलत उसके साथ नहीं जाती, केवल धर्म ही उसके साथ जाता है। धर्म के रास्ते पर चलने वाला मनुष्य इहलोक एवं परलोक में सुख शांति एवं प्रसन्नता के साथ रहता है।

हिंदी ...