नई दिल्ली, जनवरी 29 -- पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में भगदड़ वाले हादसे पर दिल्ली के चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया है। उन्होंने करतार नगर में अपने भाषण की शुरुआत ही महाकुंभ की भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, उसमें हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है। कई लोगों को चोटें भी आई हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं यूपी सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं। कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटें आई थीं, लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से यात्री स्नान कर रहे हैं। मैं फिर एक बार उन परिवार जनों के ...