भागलपुर, नवम्बर 7 -- कहलगांव में गंगा के बीच स्थित शांति बाबा के पहाड़ शांतिधाम में ब्रह्मलीन शांति बाबा की 56वीं पुण्यतिथि भक्ति भाव, श्रद्धा, उत्साह के साथ मनाई गई। करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। यहां दो दिवसीय पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस अवसर पर पांच पंडितों विभूति पांडेय, नीलेश शुक्ला, गोपाल शुक्ला, संतोष एवं पुण्यानंद मिश्र के द्वारा 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। ब्रह्मलीन शांति बाबा की तपोस्थली, समाधि स्थल, राधा-कृष्ण दरबार, भगवान विष्णु और हनुमान दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शांति बाबा के शिष्य केदार बाबा के द्वारा पूजा अर्चना के बाद हवन, ध्वजारोहण, शांति बाबा की आरती तथा गंगा आरती की गई। इसके बाद आश्रम परिसर में भंडारे के तहत प्रसाद का वितरण किया गया। गंगा की तेज धारा के चलते पहाड़ पर बाब...