बलिया, दिसम्बर 17 -- बलिया, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोला ठाकुर की पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर से सटे सहोदरा स्थित पैतृक गांव में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा काफी संख्या में ग्रामीणों ने सेनानी स्व. ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया। इसके बाद राष्ट्रगीत एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष सिंह ने कहा कि आजादी किसी की खैरात नहीं, बल्कि भोला ठाकुर जैसे सेनानियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को सेनानियों के सम्मान साझा जिम्मेदारी है। कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत...